मौसम में लगातार तेजी के साथ बदलाव होता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में हीटवेव के मामले धीरे-धीरे अब पढ़ने वाले हैं। वहीं लोगों को अलर्ट किया गया है कि ऐसे वक्त में आप लोग सावधान रहें और अपने घरों से बाहर कम निकले।
जनता को परेशान करने वाला है हीटवेव
देश भर के तमाम इलाकों में गर्मी ने दस्तक दे दी है और यहां भीषण गर्मी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। अगर बात की जाए उत्तर प्रदेश की तो यहां मौसम धीरे-धीरे गर्म होता हुआ दिखाई दे रहा है। अब तो रात में भी लोगों को गर्मी महसूस होने लगी है।
धीरे-धीरे सूरज आग भी उगलने लगा है। लोगों ने अपने घरों के अंदर रखिए कूलर को बाहर निकाल लिया है तो वही अपने छत पर टंगे पंखे को भी चालू कर दिया है। यहां लगातार देखा जा रहा है की मौसम में बदलाव आ रहा है और टेंपरेचर तेजी के साथ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
तापमान पहुचा 40.7 डिग्री सेल्सियस तक
यूपी के अलग-अलग इलाकों की की जाए तो यहां टेंपरेचर अलग-अलग हिसाब से दिखाई दे रहा है। अभी फिलहाल में वाराणसी की बात की जाए तो यहां पर 5 जून को 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था।बताया गया कि आने वाले में और समय में यह पारा तेजी के साथ बढ़ता हुआ दिखाई देगा।
हीटवेव से बचने के लिए लोगों को किया गया अलर्ट
वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने आने वाले वक्त में गर्म हवा चलने को लेकर कहां है कि तीन से चार दिनों के अंदर प्रदेश के तमाम इलाकों में गर्म हवाएं देखने को मिलेंगी।
इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने को भी कहा है। यहां मौसम विभाग ने कहा है कि ऐसे मौसम में बच्चों से लेकर वृद्धजन को बेहोशी, मांसपेशियों में जकड़न, चिड़चिड़ापन, सिरदर्द, अधिक पसीना आने, दिल की धड़कन तेज चलने जैसी समस्या आती है।
ऐसे में लोग तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में भी आ जाते हैं। अगर आप अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं तो चेहरे को अच्छे से कपड़े से ढक ले और हो सके तो आप घरों से अपने कम ही बाहर निकले। जिसे आप हीटवेव की चपेट में आने से बच सके।