Weather: इस प्रदेश में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

देश भर में मौसम में तेजी के साथ बदलाव होता हुआ दिखाई दे रहा है। अचानक से आसमान में मौजूद सूरज अपनी आग उगल रहा है जिससे लोग परेशान है। लेकिन भीषण गर्मी की वजह से एक प्रदेश में बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह सावधान रहे।

आंधी के साथ होगी बारिश

मौसम में हो रहे परिवर्तन की वजह से कुछ जगहों पर बारिश होने के मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी कर दिए गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अचानक से मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। जिस प्रदेश में बारिश होगी उस प्रदेश का नाम मध्य प्रदेश बताया गया है। बताया गया है कि यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आ गई और बारिश भी हो सकती है। यहां रहने वाली जनता को अलर्ट किया गया है कि आप लोग थोड़ा सावधान रहें क्योंकि कभी भी किसी भी वक्त बारिश हो सकती है और तेज आंधी आ सकती है। लेकिन आंधी आने के बाद मौसम सुहाना होगा और लोगों को कुछ गर्मी से राहत मिलती हुई दिखाई देगी।

7 से 11 अप्रैल तक हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जारी किए गए अलर्ट में मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 7 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक बारिश और आंधी आ सकती है। वही मध्य प्रदेश की कुछ उत्सव में 8 अप्रैल से 9 अप्रैल तक ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग दिल्ली के द्वारा बताया गया है कि भारत में आंधी के साथ-साथ बारिश भी खूब होगी। इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं मध्य प्रदेश को खासतौर पर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है क्योंकि यहां 7 से 11 अप्रैल तक कभी भी मौसम खराब हो सकता है। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वह सावधानियां के साथ में रहे।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।