Weather: यूपी वालों हो जाओ सावधान बिगड़ने वाला है मौसम का हाल

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो प्रदेश की कुछ इलाकों का हाल मौसम की वजह से कभी भी खराब हो सकता है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने एक अलर्ट भी जारी किया बताया है कि आने वाले वक्त में मौसम का हाल कैसा रहेगा।

इन इलाकों में आंधी और बारिश ने दी दस्तक

मौसम में इस वक्त तेजी के साथ बदलाव होता हुआ दिखाई दे रहा है। कभी मौसम ठंडा हो जाता है तो कभी मौसम गर्म हो जाता है। अगर बात की जाए उत्तर प्रदेश की तो यहां मौसम बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां मंगलवार को यूपी के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश और तेज आंधी देखी गई है। आंधी और बारिश की वजह से पर थोड़ा नीचे लुढ़क आया है। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दी है। जिन इलाकों में बारिश हुई है उनके नाम कानपुर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली समेत अन्य इलाकों में भी बारिश देखने को मिली। वहीं यूपी के अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश के बाद 40 डिग्री के करीब तापमान को दिन में दर्ज किया गया है तो वही न्यूनतम 14 के करीब दर्ज हुआ है। इसी के साथ-साथ अगर रात की बात की जाए तो रात में 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

11 से 15 अप्रैल मौसम से रहे सावधान

यूपी के कुछ इलाकों में मंगलवार को हुई बारिश के बाद मौसम विभाग ने एक अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने दक्षिणी इलाकों को लेकर कहा है कि 11 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक यूपी के अलग-अलग इलाकों में बारिश और तेज आंधी देखने को मिलेगी। 11 से 12 अप्रैल तक मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा लेकिन 13 अप्रैल को मौसम विभाग ने येलो जॉन के लिए अलर्ट कर दिया है। पूरे प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से तेज हवाएं चलेंगी। वही 14 से 15 अप्रैल तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे। लेकिन इस दरमियान कुछ इलाकों में बिजली भी गिर सकती है तो ऐसे में बारिश के समय घर से कम बाहर निकले।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।