Tata Altroz ने करीब एक दशक से भारतीय मार्केट में लोगों के दिल पर राज किया है। लोग इस धांसू कार के लुक से लेकर फीचर्स तक पर फिदा हैं। हालांकि अब कंपनी ने अपनी इस पावरफुल कार को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। Tata Altroz EV की लॉन्च को लेकर फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक कार जल्द ही भारतीय मार्केट में एंट्री ले सकती है। तो आइए जानते हैैं इसके बारे में –
फीचर्स होंगे सुपर स्मार्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो Tata Altroz EV को कंपनी द्वारा कई सारे फीचर्स और सुविधाओं से लैस रखा जाएगा। इसमें संभावित तौर पर Led हेडलाइट्स, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक, रियर कैमरा डिस्प्ले, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट,एयरबैग, रियर एसी वेंट जैसे कमाल के फीचर्स देखने को मिल सकते है।
गौरतलब है कि भारतीय मार्केट में फिलहाल Tata Altroz को सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है। ऐसे में उम्मीद है कि Tata Altroz EV को भी समान सेफ्टी फीचर्स के साथ मार्केट में लाया जा सकता है।
रेंज होगी लंबी
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि Tata Altroz EV को 0-35 kWh की क्षमता वाली बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है, जिसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में लगभग 450-500 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी। वहीं इसमें तगड़ा इलेक्ट्रिक मोटर भी मौजूद होगा, जो 82bhp से 130bhp की अधिकतम पावर आउटपुट जेनरेट करेगा।
क्या होगी कीमत?
Tata Altroz EV की कीमत को लेकर अबतक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक कार को 14-15 लाख रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।