उत्तर प्रदेश के एक जिले में एक दंपति ने आपसे भी बात के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसमें से पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की हालत नाजुक बताई गई जिसका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा।
आपसी विवाद में दोनों ने खाया जहर
बिजनौर जिले में दंपति ने किसी बात को लेकर जहर खा लिया और उसके बाद उनकी हालत बिगड़ी तो परिवार के लोग उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर महिला की मौत हो गई जबकि पति की हालत नाजुक बनी हुई है। बताते चले कि हल्दौर इलाके का है यहां पर अंकुर शर्मा और उनकी पत्नी शिवानी शर्मा ने किसी बात को लेकर दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने देखा दोनों को उल्टियां हो रही हैं। जिसके बाद दोनों को अस्पताल में लेकर परिवार के लोग भागे जहां पर महिला की मौत हो गई जबकि पति की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जहर खाने से पहले दोनों ने लिखा इमोशनल पत्र
दंपति के द्वारा जहरीला पदार्थ खाने को लेकर परिवार के लोगों का कहना है कि अंकुर रात में होटल से खाना खाकर आया था और अपनी पत्नी के लिए खाने में दाल मखनी और अन्य खाने का सामान लेकर आया था। फिर बाद में दोनों के बीच क्या विवाद हुआ इसके बारे में किसी को नहीं पता है लेकिन दोनों को उल्टी हुई तो हम लोग अस्पताल में दोनों को लेकर भागे थे। शिवानी और अंकुर ने जहर खाने से पहले एक नोट भी लिखा है जिसमें लिखा आपने हमें बहुत प्यार दिया लेकिन अब हमारा समय आ गया है। हम एक नन्ही जान (बेटी) आपके हवाले करके जा रहे हैं।जब तक आपको यह लेटर मिलेगा हम दोनों इस दुनिया से जा चुके होंगे। हमारी मौत का कोई भी जिम्मेदार नहीं है हम खुद अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं।