उत्तर प्रदेश के एक जिले में एक चोर का अजीबोगरीब तरीका सामने आया है। यहां चोर ने बाइक चालक से लिफ्ट मांगी और उसकी बाइक पर बैठकर चोर ने ऐसी हरकत की जिसके बारे में खुद बाइक चलाने वाले शख्स ने नहीं सोचा होगा।
टप्पेबाज ने बाइक चालक की जेब से निकाले रूपये
अक्सर देखा जाता रहा है कि सड़क किनारे कई लोग मदद के लिए खड़े होते हैं और ज्यादातर लोग जरूरतमंदों की मदद भी करते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन ऐसा करना एक युवक के लिए महंगा पड़ गया। जिसके बारे में उसने कभी भी सोचा नहीं होगा। यहां एटा जिले में देखने को मिला है कि शिव भजन नाम का व्यक्ति बाइक से कासगंज जा रहे थे तभी रास्ते में एक युवक सड़क पर खड़ा दिखाई दिया और उसने शिव भजन से मदद मांगी। बाइक चला रहे शिव भजन ने सोचा कि युवक काफी परेशान है इसकी मदद करनी चाहिए। शिवभजन ने बाइक पर युवक को बैठा लिया और आगे के लिए निकल गया। फिर आगे चलकर युवक उतर गया। लेकिन जब बाइक चालक को पता चला कि उसकी जेब से रुपए निकाल लिए गए तो उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की और कार्रवाई की मांग की।
बेटे की फीस जमा करने जा रहा था बाइक चालक
शिव भजन ने अपने साथ हुई चोरी की घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि वह कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति नगर इलाके का रहने वाला है। वह कासगंज में अपने बेटी की स्कूल की फीस जमा करने के लिए बाइक से जा रहा था। वही रेलवे लाइन के पास में एक युवक मिला और उसने मिरहची तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी। मैंने युवक को अपनी बाइक पर बैठा लिया लेकिन मुझे पता भी नहीं चला कि पीछे बैठ कर ने कब मेरे पास से 1 लाख रूपये चोरी कर लिए।इस घटना की बात पीड़ित नजदीकी थाने में पहुंचा और बताया कि उसके साथ चोरी की घटना हुई है। वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया और चोर की तलाश भी शुरू कर दी।