RR vs RCB Head To Head: अबतक कुल 30 बार हुई है राजस्थान और बेंगलुरू की भिड़ंत, देखें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

IPL 2024 का 19वां मुकाबला आज 6 अप्रैल यानी शनिवार को Rajasthan Royals और Royal Challengers Bengaluru के बीच जयपुर के Sawai Mansingh Stadium में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है। इस मुकाबले में RCB का जीतना बेहद जरुरी है।

अबतक RR ने इस टूर्नामेंट में कुल 3 मुकाबले खेले और तीनों में ही जीत के साथ राजस्थान प्वाइंट टेबल में दूसरे पोजीशन पर विराजमान है, तो वहीं दूसरी तरफ RCB ने अबतक कुल 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 हार और महज 1 जीत के साथ फिलहाल 8वें पोजीशन पर है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत के साथ आगे बढ़ना चाहेंगी। तो आइए इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर हेड-टू-हेड बैटल में किसका पलड़ा भारी रहता है –

RR vs RCB Head To Head रिकॉर्ड

आईपीएल की शुरूआत से अबतक राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना कुल 30 बार हुआ है, जिसमें RCB ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि RR को महज 12 में जीत मिली है। वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

ऐसे में इन आंकड़ों के अनुसार इस मुकाबले में RCB का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है, लेकिन बेंगलुरू की टीम को ये नहीं भूलना चाहिए कि राजस्थान इस टूर्नामेंट में अबतक अजेय रही है। ऐसे में उन्हें हराना कोई आसाना काम नहीं होगा।

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, आर अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा , अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आकाश दीप, अल्ज़ारी जोसेफ, अनुज रावत, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, सौरव चौहान, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, टॉम कुरेन, विजयकुमार विशक, विराट कोहली, विल जैक्स, यश दयाल।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.