PBKS vs SRH Pitch Report: चंडीगढ़ की पिच पर किसे मिलेगा फायदा? बल्लेबाज मारेंगे बाजी या गेंदबाज बनेंगे किंग, देखें पिच रिपोर्ट

Ankit Singh

By Ankit Singh

Updated on:

IPL 2024 का 23वां मुकाबला आज मंगलवार यानी 9 अप्रैल को Punjab Kings और Surisers Hyderabad के बीच चंडीगढ़ के Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमें फिलहाल इस टूर्नामेंट में काफी शानदार फॉर्मे में नजर आ रही हैं।

दोनों ही टीमों ने अबतक इस टूर्नामेंट में खेले गए 4 मुकाबलों में से 2-2 जीत हासिल कर रखी है। इस दौरान प्वाइंट टेबल में जहां SRH पांचवें स्थान पर है, तो वहीं दूसरी तरफ PBKS भी छठे स्थान पर मौजूद है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच की ये लडा़ई काफी महत्वपूर्ण और रोमांचक होने वाली है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आखिर चंडीगढ़ की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है –

PBKS vs SRH Pitch Report

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चंडीगढ़ की पिच पर फिलहाल महज 1 आईपीएल मुकाबला ही खेला गया है। ये मुकाबला इसी सीजन में पंजाब और दिल्ली के बीच खेला गया था, जिसमें जहां Delhi Capitals ने पहली पारी में ही 174 रन ठोक दिए थे, तो वहीं इसके बाद Pubjab Kings ने आसानी से इस लक्ष्य का पीछा भी कर लिया था और जीत दर्ज की थी।

इस पिच पर एक भी इंटरनेशनल मुकाबला खेला नहीं गया है, लेकिन घरेलु मैचों के अनुसार इस पिच पर गेंदबाजों को काफी फायदा मिलता है। वहीं बल्लेबाजों को इस पिच पर मुश्किल होते देखा गया है। हालांकि दिल्ली और पंजाब के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला भी देखा गया था। ऐसे में ये भी कहा जा सकता है कि इस पिच पर रनों की बारिश होने की भी संभावना है।

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबादः मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स , अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, जयदेव उनादकट, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, आकाश महाराज सिंह।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, जितेश शर्मा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, शिवम सिंह, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, क्रिस वोक्स, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, विधाथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, प्रिंस चौधरी, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, तनय त्यागराजन।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.