Political: अतुल प्रधान का सपा से कटा टिकट तो अखिलेश यादव से की मुलाकात

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल होते हुए दिखाई दे रही है। पार्टियों के बड़े नेता यह फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि किसे चुनाव में उतारना है और किसे चुनाव में नहीं उतारता है। एक बार में यह फैसला नहीं हो पा रहा है। जिससे उम्मीदवारों में काफी नाराजगी दिख रही है।

टिकट कटने के बाद मायूस दिखें अतुल प्रधान

उत्तर प्रदेश की ज्यादातर सभी लोकसभा सीटों उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उम्मीदवारों को उतार दिया है। कुछ उम्मीदवारों को टिकट देने के बाद उनका टिकट कटा भी गया है तो कुछ नए उम्मीदवार भी शामिल किए गए हैं। जिनमें से मेरठ से अतुल प्रधान का नाम भी शामिल है। यहां समाजवादी पार्टी से अतुल प्रधान को टिकट देने का समाजवादी पार्टी ने काम किया था। जिसके बाद उनके चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली थी लेकिन उनके चेहरे पर खुशी की लहर पल दो पल की मेहमान थी। क्योंकि समाजवादी पार्टी अतुल प्रधान को चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन उनको फिर उसी जगह पहुंचा दिया जहां वह पहले खड़े थे। यहां अतुल प्रधान का टिकट काटते हुए समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक सुनीता वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। जिसके बाद अनूप प्रधान की चेहरे पर छाई खुशी मायूसी में बदल गई।

अतुल प्रधान ने अखिलेश से की मुलाकात

समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान को मेरठ लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया था। जिसके बाद अतुल प्रधान अपना नॉमिनेशन दाखिल करने के लिए बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया था लेकिन अचानक से अब उनको अपना नामांकन वापस लेना पड़ेगा। उनका टिकट काट दिया गया है। जब इस बात की जानकारी अतुल प्रधान को हुई तो उन्होंने लखनऊ का रुख कर लिया। यहां उनकी मुलाकात सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई और इस पर बातचीत की गई। बाद में अतुल प्रधान ने कहा कि सपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो फैसला लिया है उसका हम समर्थन करते हैं और उनके इस फैसले पर हम काम करेंगे।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।