Political: ओबीसी बोले मैं कोई मुर्गी का बच्चा नहीं जो…

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बयान पर प्लेटफॉर्म करते हुए कहा है कि मैं कोई मुर्गी का बच्चा नहीं हूं। उन्होंने यह बयान उस समय किया है जब उन्हें किसी ने जान से मारने की धमकी दी थी।

मुख्तार अंसारी की घर पहुंचे थे ओवैसी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सांसद रहे मुख्तार अंसारी की कुछ दिन पहले लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। मुख्तार अंसारी के परिवार के लोगों से मुलाकात करने के लिए 31 मार्च को असदुद्दीन ओवैसी मुख्तार अंसारी की घर पर पहुंचे थे जहां उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। और कहा था कि सरकार में लगातार जुल्म हो रहे हैं। जनता को परेशान करने का सरकार काम कर रही है। यहां मुख्तार अंसारी के परिवार के लोगों से मुलाकात करने के बाद ओबीसी को लगातार धमकी में ले लेंगे जिस पर उन्होंने पलटवार करते हुए ऐसा जवाब दिया कि लोगों की बोलती बंद हो गई। 

जान से मारने की धमकी पर बोले ओवैसी

मुख्तार अंसारी के परिवार के लोगों से मुलाकात के बाद ओवैसी को जान से मारने की लगातार धमकियां मिलने लगी। धमकियां मिलने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वह कोई मुर्गी नहीं हैं, मुर्गी का बच्चा नहीं हूं और इतनी आसानी से नहीं डरूंगा। ओवैसी ने कहा कि लोगों ने मुझे करने की धमकी उस वक्त दी है जब मैं मुख्तार अंसारी के परिवार के लोगों से मिला था और उसके बाद लगातार मुझे जान से मारने की धमकी मिलने लगी थी। वो मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे। अगर आप मुझे मार डालना चाहते हैं तो मार डालो अगर मेरा समय नहीं है तो मैं मरूंगा नहीं।मैं इतनी आसानी से जाने वाला नहीं हूं. मैं तुम्हें अपनी पीठ नहीं दिखाऊंगा. चाहे तुम या कोई और मुझ पर हमला करने आए, मैं खड़ा रहूंगा।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।