Political: सपा से रूठे सलीम शेरवानी से शिवपाल ने की बात

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव को चुनावी मैदान में उतारा तो सलीम शेरवानी नाराज हो गए। उन्हें मनाने के लिए शिवपाल यादव ने फोन पर बात की और समर्थन करने की गुजारिश की।

शिवपाल यादव बोले मैं लड़ूं या मेरा बेटा तो आप करेंगे समर्थन

बदायूं लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है।शिवपाल यहां लगातार लोगों के बीच पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। वही शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की तो पता चला कि कार्यकर्ताओं ने उनके बेटे आदित्य यादव का नाम सामने रख दिया और कह दिया कि अगर आदित्य यादव चुनाव लड़ते हैं तो उनका भी हम समर्थन करेंगे। कार्यकर्ताओं की इस बात को लेकर शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से रूठे चल रहे सलीम शेरवानी से फोन पर बात की। उन्होंने सलीम शेरवानी से कहा कि अगर यहां से मैं या मेरा बेटा चुनाव लड़ता है क्या आप समर्थन करेंगे। सलीम शेरवानी ने इस मामले पर कहा कि में आपको ईद के बाद इस पर जवाब दूंगा।

सलीम शेरवानी ने सपा राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया था इस्तीफा

बताते चलें कि सलीम शेरवानी समाजवादी पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और यहां से कई बार के लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। लेकिन उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने की वजह सामने यह निकल कर आई है कि सलीम शेरवानी लंबे समय से इस लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे लेकिन अचानक से अखिलेश यादव की तरफ से शिवपाल यादव का नाम घोषित कर दिया गया तो उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। तब से सलीम शेरवानी सपा से नाराज है लेकिन शिवपाल यादव उनको मनाने में जुटे हुए हैं। इतनी नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि ईद के बाद इस बात पर फैसला किया जाएगा।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।