उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अखिलेश को लेकर कहा है कि जिस गाड़ी में समाजवादी पार्टी का झंडा समझो वह सबसे बड़ा गुंडा।
अखिलेश के बयान पर डिप्टी सीएम ने किया पलटवार
उत्तर प्रदेश में दो अलग-अलग पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। एक तरफ समाजवादी पार्टी से राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव है तो दूसरी तरफ यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हैं। दोनों के बीच जुबानी चाहिए देखने को लगातार मिलती हुई दिखाई दे रही है। मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात करने के लिए पहुंचे अखिलेश यादव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी हमेशा से गैंगस्टर और अपराधियों साथ देती रही है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा है कि उनसे बड़ा अपराधी कोई हो नहीं सकता।
सपा की गाड़ी में दिखे झंडा तो समझो वह सबसे बड़ा गुंडा
अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम को सबसे बड़ा अपराधी बताया तो डिप्टी सीएम ने फिर से अखिलेश यादव पर पलटवार करने का काम किया। यहां केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगर आपको जहां भी समाजवादी पार्टी की गाड़ी दिख जाए तो समझ लो उसमें सबसे बड़ा गुंडा बैठा है। वही उन्होंने कहा वैसे तो उत्तर प्रदेश से ऐसे गुंडे या तो यूपी छोड़कर भाग गए हैं या फिर जेल की सलाखों के पीछे सजा काट रहे हैं। डिप्टी सीएम के इस बयान पर अखिलेश यादव काफी नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि उनसे बड़ा गुंडा कौन हो सकता है अगर गुंडो की तस्वीर देखेंगे तो उनकी भी तस्वीर दिखेगी। यह कोई बात होती है डिप्टी सीएम इस तरीके का बयान देंगे।