Political: कैमरे के सामने आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बोले बीजेपी फैला रही अफवाह

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को लेकर लगातार चल रही अफवाह को लेकर उन्होंने इस पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी को नहीं छोड़ रहा हूं बीजेपी अफवाह फैला रही है।

एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में जा रहे नेता

लोकसभा चुनाव की तारीखों का जब से ऐलान हुआ तब से एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में नेताओं का जाने का सिलसिला लगातार जारी है। नेता अपनी पार्टी से नाराज होकर दूसरी पार्टी का दामन थाम रहा है। तो वही अपने फायदे के लिए दूसरी पार्टी में शामिल हो रहा है। वही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को लेकर लगातार अटकले तेज होती हुई दिखाई दे रही थी। बताया जा रहा था कि यूपी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसकी वजह यह है कि बलिया में लोकसभा सीट को लेकर उनके और पार्टी के बीच खींचातानी चल रही थी। इन सब अफवाहों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सामने आए और उन्होंने ट्विटर अकाउंट से मैसेज लिखो और कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी को नहीं छोड़ रहा हूं। हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता है और हमेशा रहेंगे। जो प्यार हमें कांग्रेस पार्टी ने दिया वह प्यार किसी भी पार्टी में कभी भी नहीं मिलेगा। बीजेपी वाले मुझे लेकर अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं।

नरेंद्र मोदी को टक्कर देते दिखेंगे अजय राय

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार बीजेपी के तरफ से उन्हें उम्मीदवार के तौर पर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से फिर से उतारा गया है। यहां से पीएम मोदी तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पहली बार उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से चुनाव लड़ा था और यहां से जीत हासिल की थी। तो वहीं दूसरी बार 2019 में भी यही से चुनाव लड़कर केंद्र में फिर पहुंचे थे। वही 2024 की लोकसभा चुनाव में भी फिर से पीएम मोदी इस सीट से अपनी किस्मत को आजमाएंगे। लेकिन उनको टक्कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अबकी बार अपने यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नरेंद्र मोदी के सामने उतार दिया है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय का कहना है की पूरी मजबूती के साथ इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ने जा रहा है और सभी सीटों पर जीत हासिल होगी। इसी के साथ-साथ कहा कि अबकी बार कांग्रेस पार्टी वाराणसी में अच्छी तरीके से जीतेगी और पीएम मोदी यहां से हार कर जाएंगे।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।