Political: अखिलेश बोले सिर चढ़कर बोल रहा भाजपा का अहंकार

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों का अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा है। इनका यह अहंकार जल्द ही खत्म होने वाला है।

अहंकार में डूब गई बीजेपी

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में एक दूसरे के खिलाफ जुबानी जंग लगातार जारी है। एक तरफ सत्ता में बैठे सत्ताधारी नेता विपक्ष में बैठी नेताओं पर निशान साथ रहे हैं तो विपक्ष में बैठे लोग सत्ता में बैठे लोगों पर निशाना साधने का काम कर रहे हैं। जिससे उनकी पार्टी को बड़ा फायदा हो सके। इन सब के बीच समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सत्ता में बैठे लोग अहंकार में डूब चुके हैं। यह संविधान को नहीं मानते हैं। इनकी मन में जो आता है बस यह वही करते हैं।भाजपा का लोकतंत्र, संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था में भरोसा नहीं है। वह समाज में भेदभाव करती है और नफरत फैलाती है।

हार के डर से बौखला गई बीजेपी

अखिलेश यादव ने अपनी बयान में भारतीय जनता पार्टी की नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और मर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं। यह लोग मर्यादा को पूरी तरीके से भूल चुके हैं। यह लोग विपक्षी दलों की नेताओं को जेल में डालकर लोगों को महंगाई बेरोजगारी के मुद्दों से भटकाकर वोट पाने की कोशिश कर रहे हैं। 10 साल हो चुके हैं केंद्र में बैठे मोदी सरकार को लेकिन उन्होंने जनता की समस्याओं पर कोई भी ध्यान नहीं दिया है। भारतीय जनता पार्टी के लोग सपा और इंडिया गठबंधन से इस वक्त काफी डरे हुए हैं। क्योंकि जनता इंडिया गठबंधन की पक्ष में वोट करने जा रही है जिसकी वजह से बीजेपी वाले बौखलाहट में उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं।देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। लेकिन जनता इनके इरादों को समझ चुकी है और अबकी बार इन्हे करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।