LSG vs GT Playing 11: पूरन बनेंगे गुजरात के लिए खतरा, तो 2 गेंदबाजों के खिलाफ लखनऊ भी पड़ेगी कमजोर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Lucknow Super Giants और Gujarat Titans के बीच आज रविवार यानी 7 अप्रैल को IPL 2024 का 21वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों को भले ही 2-2 जीत मिली है, लेकिन इसके बावजूद दोनों को अभी मुकाबले जीतने जरुरी हैं।

बता दें कि इस टूर्नामेंट में अबतक जहां गुजरात टाइटंस ने 4 मुकाबलों में 2 मैच जीते हैं, जबकि 2 हारे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 मुकाबलों में से 2 में जीत जबकि 1 में हार मिली है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि इस मुकाबले में दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती हैं –

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी/दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव। [Impact: मणिमारन सिद्धार्थ]

गुजरात टाइंटस – शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन/डेविड मिलर, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर/शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे

गुजरात के खिलाफ पूरन बनेंगे खतरा

गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन इस सीजन में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पूरन लखनऊ के लिए 175.9 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से तीन मैचों में 146 रन बनाकर फॉर्म बल्लेबाज रहे हैं। वहीं स्पिन के खिलाफ, स्ट्राइक रेट 188 तक चला जाता है। ऐसे में वो नूर अहमद और राशिद खान के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं।

2 गेंदबाजों से बचकर रहे लखनऊ

गुजरात के पास भी लखनऊ के बल्लेबाजों के लिए 2 ब्राम्हास्त्र हैं। वो दोनों हथियार हैं मोहित शर्मा और राशिद खान। मोहित शर्मा इस सीज़न में चार मैचों में सात विकेट लेकर न केवल गुजरात के बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं, बल्कि लखनऊ के खिलाफ अपनी टीम के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे हैं।

वहीं मोहित के अलावा लखनऊ के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गुजरात टाइटंस के गेंदबाज हैं राशिद खान। ऐसे में आज के भी इस मुकाबले में इन दोनों गेंदबाजों पर सबकी नजरें टिकी होंगी।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.