LSG vs GT Head To Head: लखनऊ के खिलाफ अबतक अजेय रही है गुजरात, देखें आंकड़ें

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Lucknow Super Giants और Gujarat Titans के बीच आज रविवार यानी 7 अप्रैल को IPL 2024 का 21वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों को भले ही 2-2 जीत मिली है, लेकिन इसके बावजूद दोनों को अभी मुकाबले जीतने जरुरी हैं।

बता दें कि इस टूर्नामेंट में अबतक जहां गुजरात टाइटंस ने 4 मुकाबलों में 2 मैच जीते हैं, जबकि 2 हारे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 मुकाबलों में से 2 में जीत जबकि 1 में हार मिली है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आमने-सामने की लड़ाई में दोनों में से कौन सी टीम बेहतर है –

LSG vs GT Head To Head रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में अबतक जब भी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का सामना हुआ है, गुजरात की टीम लखनऊ पर भारी ही पड़ी है। GT अबतक LSG के खिलाफ आईपीएल में अजेय रही है। दोनों टीमों के बीच कुल 4 मुकाबले ही खेले गए हैं, लेकिन लखनऊ आज तक एक बार भी गुजरात को हरा नहीं पाई है। वहीं गुजरात अबतक लखनऊ के सामने अजेय रही है।

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मयंक यादव, प्रेरक मांकड़ , कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, डेविड विली, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, शिवम मावी, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी।

गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.