फ्रांस की कंपनी ने भारत में लॉन्च की शानदार गाड़ी,देगी Hyundai Creta और Seltos को सीधी टक्कर

फ्रांस की कंपनी ने भारत में लॉन्च की शानदार गाड़ी,त्योहारों का मौसम बिलकुल पास आ गया है

और ऐसे में बहुत सारी कंपनियों बाजार में नए-नए टू व्हीलर और फोर व्हीलर को लॉन्च कर रही है

Citroen कंपनी ने अपनी जबरदस्त नई SUV को लॉन्च कर दिया है.और 15 सितंबर से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है.

गाड़ी का नाम (Citroen C3 Aircross) है.Citroen C3 Aircross का प्रोडक्शन तमिलनाडु के एक प्लांट में

शुरू हो चुका है.आए जान लेते हैं क्या कुछ खास है इस गाड़ी में और क्या है इसकी कीमत.

यह भी जानेभारत के इस मंदिर को मिली यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की सूची में जगह,इस वजह से है मशहूर 

Citroen C3 Aircross

Citroen C3 Aircross एक एसयूवी गाड़ी है और इसकी लंबाई 2671 मिमी है.ये एक 5 और 7 सीटर गाड़ी है

जिसका अंदर 444 का बूट स्पेस दीया गया है.इसके अलावा गाड़ी में आपको 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बो

पेट्रोल इंजन दिया गया है.जिसे 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है,इसमे 90% तत्व अपने देश के

ही उपयोग किये गए हैं.इसका माइलेज 18.5 किमी प्रति घंटा है,इसके अलावा अगर और विशेषताएँ की बात

करें तो इसमे ABS, EBD,डुअल फ्रंट एयरबैग,रिवर्स पार्किंग कैमरा सेंसर,हेलोज़ोन हेडलाइट्स,एडजस्टेबल

ड्राइवर सीट,17 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील और भी बोहोत से फीचर्स दिए गए हैं.

Creta और Seltos से मुकाबला 

कहां जा रहा है कि इस गाड़ी की सीधी टक्कर Kia seltos, Hyundai creta,Tata Nexon, Grand Vitara से होगी.

गाड़ी की बुकिंग कंपनी ने 15 सितंबर से ही शुरू कर दी है और अगर इसकी कीमत की बात करे तो फ्रांस की 

कंपनी ने इसकी शुरुआत की कीमत 9.99 लाख रुपये रखी है आपको इस गाड़ी में 10 (single tone ) और

( dual tone) कलर के ऑप्शन दिए जाएंगे.

यह भी जाने