भारत के इस मंदिर को मिली यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की सूची में जगह,जैसा कि आप सब जानते ही हैं
यूनेस्को दुनिया भर के स्मारकों, ऐतिहासिक स्थानों को अपनी सूची में जगह देता है इसलिए हमारे देश भारत के
भी बहुत से ऐतिहासिक स्थान शामिल हैं और अब इस सूची में होयसाला के मंदिर को भी जगह मिल गई है तो
आइए आज कुछ मंदिरो के बारे में जान लेते है

पूरे देश में प्रसिद्ध
होयसाला मंदिर अपनी संरचना और अपना इतिहास के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है.होयसाला के मंदिर को
होयसाला राजवंश में बनवाया गया था.ये हिंदू समाज का एक भव्य मंदिर है जो कि कर्नाटक में स्थित है
मंदिर के पत्थरों पर हिंदी में कविता लिखी हुई है. भव्य मंदिर का निर्माण है द्रविड़ और नगाड़ा स्टाइल
मिलाकर हुआ है होयसाला मंदिर में सबसे बड़ा है चन्नाकेशवा मंदिर जो बेलूर में स्थित है.
ये मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है.मंदिर में बहुत से देवी देवताओं की अद्भुत मूर्तियां बनायी गई हैं.
यह भी जाने–क्या आप जानते हैं कि किस देश का पासपोर्ट है सबसे ज्यादा स्ट्रांग,भारत की है ये पोजीशन

और भी बहुत कुछ है खास
मंदिरो के अलावा कर्नाटक में भी धार्मिक स्थल हैं जिनको आप घूम सकते हैं.केदारेश्वर मंदिर, गोरूर डैम,
बसाडी हल्ली, आर्किओलॉजिकल म्यूजियम, श्रवणबेलागोला जैसी कई अन्य टूरिस्ट स्पॉट्स हैं.
अगर आप मंदिरो में जाना चाहते हैं तो हम आपको बता दे की होयसाला मंदिर मैसूर से 150 किलोमीटर दूरी पर है.
मैसूर से लगभग 3 घंटे का समय लगेगा .इसके अलावा आप बेंगलुरु से भी यहां आसनी से पहुंच सकते हैं
यह भी जाने