इटावा: बीजेपी की सरकार में लगातार बढ़ रहा है भ्रष्टाचार बोले शिवपाल यादव

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

यूपी के इटावा (Etawah) में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है और कहा है कि बीजेपी से लोग परेशान हो चुके हैं और जनता अबकी बार बीजेपी को हराने का काम करेगी।

आदित्य यादव को लेकर बदायूं में उठी मांग

इटावा (Etawah) जिले में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान मीडिया ने पूछा कि बदायूं से आपको टिकट मिला था लेकिन वहां की जनता आपके बेटे आदित्य यादव की मांग कर रही है। इस बार शिवपाल यादव ने जवाब देते हुए कहा है कि वहां की जनता ने आदित्य यादव को लेकर फैसला लिया है अभी पार्टी नेतृत्व की तरफ से कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन आपको तो पता ही है कि बदायूं से मुझे लोकसभा का टिकट दिया गया है। अब पार्टी का जो भी निर्णय होगा उस पर काम किया जाएगा। आगे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को लेकर कहा कि हमारा गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। अबकी बार भारतीय जनता पार्टी बहुत बुरी तरीके से हार रही है और समाजवादी पार्टी जीत रही है। भारतीय जनता पार्टी को समाजवादी पार्टी यूपी में इतनी बुरी सीटों से हराएगी कि वह सत्ता में नहीं आ पाएंगे।

झूठी मुकदमा में विपक्ष को फसाया जा रहा

शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पुलिस की संरक्षण में जेलों में लगातार हत्याएं हो रही हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के राज में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है। वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने को लेकर उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग विपक्ष को झूठी मुकदमों में फंसा कर जेल में डालने का काम कर रहे हैं। जब जब ऐसी घटनाएं होती हैं तब तक जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम भी करती है।उन्होंने इटावा लोकसभा सीट को लेकर कहा कि जब यहां रिजल्ट आएगा तो बीजेपी के लोगों का कहीं भी पता नहीं चलेगा। वही शिवपाल यादव ने बदायूं के अलावा दूसरे के सीट से चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा और लड़ाऊंगा भी। वहीं लोकसभा कन्नौज सीट को लेकर कहा है कि यह सीट हमेशा से समाजवादी पार्टी के पास रही थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पास यह चली गई थी लेकिन फिर जनता समाजवादी पार्टी के खाते में इस सीट को पहुंचाने का काम करेगी।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।