Delhi Capitals और Kolkata Knight Riders के बीच आज 3 अप्रैल यानी बुधवार को IPL 2024 का 16वां मुकाबला विशाखापट्टनम के Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium में शाम साढे 7 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच की टक्कर काफी रोमांचक होने वाली है।
इस टूर्नामेंट में अबतक केकेआर ने अपने दोनों ही मुकाबले जीते हैं, जबकि दिल्ली को 3 में से 1 में जीत जबकि 2 मुकाबलों में हार मिली है। इस मुकाबले में KKR की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में है, जबकि DC की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं। तो आइए इस मुकबाले से पहले जानते हैं कि विशाखापट्टनम की पिच का मिजाज कैसा रहता है –
The one where #RP17 and Shreyas meet again 💙💜
— JioCinema (@JioCinema) April 3, 2024
Catch all the LIVE action from #DCvKKR from 6:30 PM in 12 languages only on #JioCinema 🙌#TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/W0n6aQl5S9
DC vs KKR Pitch Report
आपको बता दें कि विशाखापट्टनम की पिच पूरे भारत की सबसे बेस्ट पिचों में से एक मानी जाती है। इस पर खेलने के लिए खिलाड़ी भी काफी उत्साहित रहते हैं। इस पिच पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को ही समान फायदा मिलता है, जिसके कारण इस पिच को संतुलित पिच कहा जाता है। वहीं इसके साथ ही इस पिच पर स्पिनर्स भी अपना कमाल दिखाने में कामयाब रहते हैं। साथ ही इस पिच पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
दोनों टीमों की पूरी स्क्वाड
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, हैरी ब्रूक (वापस ले लिया गया), ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट