Crime: दुकानदार ने ली झपकी, चोर उड़ा ले गया रुपए से भरी पेटी

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले से चोरी की घटना का मामला सामने आया है। यहां देखा गया है कि एक चोर बड़े ही आराम से दुकान में दाखिल होता है और वापस आते समय रुपए से भरा बक्सा ले जाता है।

दुकानदार को आ गई नींद, चोर ले गया रुपए से भरी पेटी

बांदा जिले से चोरी की घटना का मामला सामने आया है। यहां चोर एक दुकानदार की नींद का फायदा उठाकर उसकी दुकान में रखा रुपए से भरा बक्सा ले निकला। जब इस मामले की जानकारी दुकानदार को हुआ तो उसने पुलिस से शिकायतकर कार्रवाई की मांग की। बताते चलें कि मामला बदौसा थाना क्षेत्र के पौहार रोड का है। यहां दयानंद नाम पर एक दुकानदार सीमेंट लोहे की दुकान किए हुए हैं। यहां से सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा गया है कि एक दुकानदार की दुकान में चोर बड़ी ही आराम से आता है। फिर धीरे से दुकान में घुसता है और वहां से रुपए से भरी पेटी को लेकर निकल जाता है। चोर की इस करतूत के बारे में किसी को भी कानों कान पता नहीं चल पाया।

दुकानदार ने बताई चोरी की वजह

दयानंद नाम के व्यक्ति ने अपनी दुकान में हुई चोरी के मामले पुलिस को जानकारी दी है और बताया है कि वह दुकान पर बैठा हुआ था तभी अचानक से उसको नींद आ गई। इसी दौरान एक चोर आया और उसने दुकान में रखी रुपए से भरी पेटी को वहां से उठाया और लेकर निकल गया। जब मेरी आंख खुली तो देखा कि रुपए से भरी पेटी दुकान पर नहीं रखी थी। बाद में सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो पता चला कि मेरी दुकान में कोई चोर आया और उसने दुकान से रुपए से भरी पेटी को चोरी कर लिया। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू किया पुलिस का कहना है कि दुकानदार ने अपनी पेटी समेत ₹60000 जाने की बात कही है। पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया गया है जल्द ही चोर गिरफ्तार होगा।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।