Crime: बेटी को लगातार लड़का कर रहा था परेशान, फिर बाप-बेटे ने कर दी हत्या

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक लड़का एक लड़की को परेशान करने का काम कर रहा था जिसके बाद बाप-बेटे ने खौफनाक कदम उठाया और लड़के की हत्या कर दी।

हत्या के बाद बाप-बेटे ने लड़की को शव को जलाया

संभल जिले में एक सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने एक लड़के की हत्या की थी और इस मामले में पुलिस ने दोनों को धर-दबोचा। बताते चले कि मामला असमोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां रहने वाला 35 साल का कय्यूम नाम का एक व्यक्ति एक लड़की को परेशान करने का काम कर रहा था। जब इस बारे में लड़की के परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने गांव को ही छोड़ दिया। इसके बावजूद भी युवक ने लड़की का पीछा करना नहीं छोड़ा। युवक लड़की का पीछा करते हुए उसके घर पर पहुंच गया और उसके बाद लड़की के भाई और पिता ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसी के बाद लडके के शव को जलाकर बाहर फेंक दिया। घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था बाद में पता चला कि युवक को जलाने से पहले उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी।

पुलिस ने हत्या में शामिल बाप-बेटे को किया गिरफ्तार

कय्यूम नाम के व्यक्ति की बाप बेटे के द्वारा हत्या किए जाने का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत में जानकारी देते हुए बताया है कि कय्यूम नाम के व्यक्ति की 1 अप्रैल को गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और उसके शव को जलाकर फेंक दिया गया था। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ परिवार के लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन जांच पड़ताल की गई तो जिन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी वह लोग हत्यारे नहीं निकले। जबकि कय्यूम की हत्या में बाप बेटे शामिल निकले। पकड़े गए आरोपी इरफान से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उनकी 19 साल की लड़की को कय्यूम नाम का लड़का परेशान कर रहा था मैंने अपना गांव छोड़ दिया उसके बावजूद भी उसने मेरी लड़की का पीछा नहीं छोड़ा और हम लोगों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना में शामिल दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।