Crime: पति-पत्नी में IPL मैच देखने को लेकर हुआ झगड़ा, मामला पहुंचा परामर्श केंद्र

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में आईपीएल मैच देखने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। झगड़ा इस कदर बड़ा कि मामला पुलिस तक पहुंच गया जहां पर दोनों ने अपनी बात परामर्श केंद्र में रखी।

पति-पत्नी में आईपीएल और सीरियल को लेकर हुआ झगड़ा

आगरा जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पति-पत्नी में इस वजह से झगड़ा हो गया कि दोनों टीवी में अलग-अलग प्रोग्राम देखना चाह रहे थे। झगड़ा इस कदर बड़ा कि मामला थाने तक पहुंच गया जहां पूरे मामले पर सुनवाई की गई। बताते चले की 2022 में हिंदू रीति रिवाज के दोनों की शादी हुई थी। तबसे घर में सब कुछ सही चल रहा था लेकिन एक टीवी को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इस बात पर हुआ कि पति आईपीएल मैच देखना चाह रहा था तो पत्नी सीरियल देखना चाहती थी। दोनों की भी झगड़ा हुआ और झगड़ा परामर्श केंद्र में पहुंच गया जहां दोनों को लेकर सुनवाई चली।

परामर्श केंद्र में दोनों के बीच हुआ समझौता

पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद पत्नी नजदीकी थाने में पहुंची जहां उसने अपनी पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला पति पत्नी से जुड़ा हुआ पाया गया तो परामर्श केंद्र को इस मामले की जानकारी दे दी गई। पति-पत्नी को परामर्श केंद्र में बुलाया गया जहां दोनों की बातों को सुना गया। यहां महिला का कहना था कि वह अपना सीरियल शाम के टाइम देखी थी लेकिन जब से आईपीएल मैच शुरू हुआ है तो वह अपना सीरियल नहीं देख पा रही है क्योंकि उसका पति टीवी पर आईपीएल मैच लगातार देख रहा था। वहीं महिला के पति का भी कहना है कि वह साल में एक बार आईपीएल मैच देखा है लेकिन उसकी पत्नी बराबर सीरियल देखती रहती है। इसी बीच हम दोनों में विवाद हुआ है। फिलहाल में परामर्श केंद्र में दोनों को समझा दिया गया है पति से कहा गया है कि वह दिन में रिप्लय देख ले तो वही पत्नी से कहा गया है कि वह शाम को जो सीरियल देखती थी वह शाम को देख लिया करें। जिसके बाद दोनों अपने घर चले गए।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।