UP: बरेली में सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

यूपी के बरेली में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और अपनी सरकार की जमकर तारीफ की।

64 परियोजनाओं का सीएम योगी ने किया लोकार्पण

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जनसभाओं को संबोधित करते हुए जनता को पार्टी के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जहां मुख्यमंत्री बरेली में पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करने का काम किया।वहीं यहां 328.43 करोड़ रुपये की 64 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

इस दौरान सीएम योगी ने उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश और देश में जो वातावरण है क्या वह समाजवादी पार्टी कांग्रेस दे सकती थी? यह लोग पहले आस्था के नाम पर क्या करते थे आपको पता है? उत्तर प्रदेश में गुंडाराज कायम था लेकिन जब से परिवर्तन हुआ है आज अपराधी जेल के सलाखों के पीछे हैं।यहां राम के नाम पर गोलियां चल जाती थी लेकिन आज राम के नाम पर फूलों की बारिश होती है। यह सब कुछ हुआ है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।