क्या आप भी एक बेहतरीन लुक वाली स्पोर्टी बाइक की तलाश में है, जो आपको किफायती कीमत में मिल भी जाए और उसमें फीचर्स से लेकर माइलेज तक भी काफी शानदार हो। तो Yamaha ने आपकी ये तलाश खत्म कर दी है। दरअसल, कंपनी ने अपनी लोकप्रिय बाइक R15 को अपडेट कर एक नए वेरिएंट में पेश कर दिया है, जिसमें पहले के मुकाबले ज्यादा खासियत देखने को मिलेगी।
इसका नाम है Yamaha R15M, जो बिल्लुक नए अवतार के साथ आई है और इसमें कई अपडेटेड फीचर्स के साथ कई नए और धांसू फीचर्स भी दिए गए हैं। ऐसे में ये बाइक आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प बन सकती है, वो भी किफायती कीमत में। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
फीचर्स मिलते हैं पहले से भी ज्यादा शानदार
Yamaha R15M में पुराने मॉडल की तुलना में कई अपडेटेड फीचर्स के साथ नए और एडवांस फीचर्स भी दए गए हैं। इस बाइक में आपको डुअल चैनल ABS, बाय-फंक्शनल LED (क्लास D) हेडलाइट, LED पोजिशन लाइट, VVA इंडिकेटर, डिजिटल टैकोमीटर, फ्यूल मीटर और वाई-कनेक्ट (स्मार्टफोन) के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल हॉर्न, गियरबॉक्स पोजिशन इंडिकेटर, क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिल जाते हैं।
इंजन भी मिलता है पहले से ज्यादा पावरफुल
बता दें कि Yamaha R15M में आपकी सुविधा के लिए कंपनी द्वारा 155 cc, 4-स्ट्रोक, 4 वॉल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है, जो इस बाइक को 10,000 RPM पर 18.4 PS की अधिकतम पावर और 7,500 RPM पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क पैदा करके देता है। वहीं इस बाइक में आपको 6-स्पीड ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
इसके अलावा माइलेज की बात करें अगर तो Yamaha R15M में आपको लगभग 55.20 किलोमीटर तक का शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Yamaha R15M की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत भारतीय मार्केट में 1.97 लाख रुपए रखी गई है। ऐसे में ये बाइक आपके लिए काफी बेहतरीन विकल्प बन सकती है।