Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, 265 Kmph की देती है रफ्तार, जानें क्या हैं! इसकी महज क़ीमत

Avatar

By Ujjwal

Published on:

Xiaomi SU7 electric car: आपको बता दें कि Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी की पहली झलक को दिखा दी है। यह Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे कंपनी के द्वारा शानदार मॉडर्न फीचर्स और स्पोर्टी लुक के साथ लाया जा रहा है। Xiaomi एक प्रसिद्ध चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी है, जिनके स्मार्टफोन दुनियाभर में बिकते हैं। लेकिन अब Xiaomi इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में कदम रख रहा है। तो चलिए आज इसके फीचर्स और बैटरी के बारे में डिटेल से जानते हैं..

दमदार इंजन के साथ!

अब अगर बात इसकी बैटरीऔर रेंज के बारे में करे तो इस SU7 इलेक्ट्रिक सेडान को रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव, दोनों ही तकनीकों के साथ, मार्केट में लाया जा रहा हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार को BYD बैट्री पैक के साथ लॉन्च किया जा सकता हैं और पीछे की तरफ 295 बीएचपी इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिल सकता हैं। जिसके रियर व्हील ड्राइव 295 बीएचपी का पावर जेनरेट करेगा ,जबकि ऑल व्हील ड्राइव 663 बीएचपी का पावर प्रदान करेगा। साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार की कर्ब वजन 1,980 किलोग्राम है। अब अगर बात इसके रेंज की करी जाए तो Xiaomi इलेक्ट्रिक कार का प्रारंभिक मॉडल की रेंज 210 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ होगा, जबकि टॉप मॉडल की टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी।

Xiaomi SU7 electric car

जानें.. क्या है, इसकी मार्डन फीचर्स

इस नई Xiaomi इलेक्ट्रिक कार में हाइपर OS का उपयोग किया जाएगा, जो SU7 पर एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम के जैसे होगा। यह दिलचस्प है कि निर्माता ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन के लिए भी हाइपर OS की घोषणा की थी। उम्मीद है कि Xioami के स्मार्टफोन हाइपर OS का उपयोग करके कारों से बातचीत करने के लिए इस नए फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। इसके साथ ही इसमें सभी मॉडर्न फीचर्स को जोड़ा जायेगा। जो इसे दुसरे गाड़ियों से अलग बनाता हैं। इसके साथ ही इसका परफॉर्मेंस भी लजवाब होगा।

जानें क्या हैं, इसकी लॉन्च डेट

अब अगर बात इसके लॉन्चिंग डेट की करी जाए तो Xiaomi SU7 का निर्माण बड़े पैमाने पर दिसंबर 2023 से शुरू होगा, जबकि डिलीवरी अगले साल फरवरी में शुरू की जाएगी। इसके साथ ही, BAIC बीजिंग फैक्ट्री ने इसका टेस्टिंग कर शुरू दिया है । साथ ही भारतीय बाजार में Xiaomi इसे लॉन्च कब करेगा, इसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसके साथ ही, इसकी मूल्य की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत अधिक होने की उम्मीद है।

Avatar