दुनियाभर के मार्केट में अगर लग्जरी और स्टाइलिश स्मार्टफोन की बात आती है, तो लोग आजकर फ्लिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फिलहाल फ्लिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन की कैटेगरी में Samsung Flip और Samsung Fold टॉप पर चल रहे हैं। इन स्मार्टफोन को लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि बहुत जल्द ये समाप्त होने वाला है।
दरअसल, Xiaomi भी बहुत जल्द मार्केट में अपना फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च करने का मन बना चुका है, जिसका नाम है Xiaomi Mix Flip। ये स्मार्टफोन लुक के मामले में काफी प्रीमियम तो होगा ही, साथ ही इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ अन्य ढेरों फीचर्स भी मिल जाएंगे। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Xiaomi Mix Flip के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
डिस्प्ले – रिपोर्ट्स के अनुसार, Xiaomi Mix Flip में 1.5K रेजॉल्यूशन और 520ppi पिक्सल डेंसिटी वाली प्राइमरी डिस्प्ले होने की भी संभावना है। वहीं इसके बारे में अन्य जानकारी अबतक नहीं मिली है।
प्रोसेसर – Xiaomi Mix Flip के प्रोसेसर को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें आपको फ्लैगशिप चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 जैसा तगड़ा प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 3.2GHz की हाई क्लॉक स्पीड पर काम करने में सक्षम होगा। वहीं जानकारी की मानें तो Xiaomi Mix Flip में दमदार ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 GPU का उपयोग भी किया जा सकता है।
कैमरा – Xiaomi Mix Flip के कैमरे को लेकर अबतक महज यही पता चला है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो 3x ऑप्टिकल जूम के साथ टेलीफोटो सेंसर के साथ आ सकता है।
कब होगा लॉन्च?
फिलहाल Xiaomi Mix Flip की कंफर्म लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन रिपोर्ट्स का मानना है कि इस स्मार्टफोन को 8 मई 2024 को भारत में पेश किया जा सकता है। वहीं चीन के मार्केट में ये स्मार्टफोन अप्रैल के अंत तक आने की उम्मीद है।
कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल Xiaomi कंपनी की तरफ से इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi Mix Flip को 89,990 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है।