पेट्रोल या डीजल कौन सी कार होती है बेहतर, किस में होती है ज्यादा बचत

पेट्रोल या डीजल कौन सी कार होती है बेहतर,बाज़ार में दो तरह की गाडी उपलब्ध है.

पेट्रोल वाली और डीज़ल वाली लेकिन सवाल अक्सर ये उठाया जाता है कि कौनसी गाड़ी दोनों में से ज्यादा बेहतर है.

दोनों में से कौनसी गाड़ी में आपकी ज्यादा बचत होगी.और आज हम इसी चीज़ पर बात करने वाले हैं.

और साथ ही हम आपके इस आर्टिकल में ये जानकारी भी देंगे कि फ्यूचर में कौन सी गाड़ी आपको महंगी पड़ेगी और कौन सी सस्ती.

कीमतों में होगा अंतर

अगर फिल्हाल में दोनों गाडियों की बात करें तो पेट्रोल गाडियों के मुकाबले डीजल गाडियां ज्यादा महंगी हैं.

और आने वाले समय में ये अंतर और ज्यादा बढ़ सकता है.अगर आप किसी पेट्रोल कार 8 लाख रुपये की खरीदते हैं,

तो उसी कार को डीजल वैरिएंट में खरीदने के लिए आपको 2 लाख रुपये अलग से देने पड़ते हैं.

और फिर कीमत सरकार की तरफ से भी 10% तक का टैक्स लगाया जाता है.तो पेट्रोल कार के मुकाबले

डीजल कार 2 से 2.50 लाख रुपये मेंहंगी पड़ती है.

यह भी जानेG20 में आए नेताओं की पत्नी को दिए गए बेश किमती तोहफे,बनारसी शॉल से लेकर कश्मीरी पश्मीना तक शामिल

दोनों की पावर में होता है फर्क

हालांकी डीजल और गश्त वाली कारों की लंबाई और चौड़ाई में कुछ फर्क नहीं होता है.

यहां तक ​​कि फीचर्स भी काफी हद तक वही होते हैं.हां मगर दोनों के इंजन पावर में अंतर होता है.

अक्सर ये देखा जाता है कि पेट्रोल वाली कारों में पावर ज्यादा होती है लेकिन टॉर्क कम होता है.

और डीजल इंजन वाली कार में पावर कैन और टॉर्क ज्यादा जनरेट होता है.और सुरक्षा सुविधाएँ भी लगभग समान ही होती हैं.

कौन होती है ज्यादा फायदे वाली

अगर आप दो से ढाई किलोमीटर तक कार चलाते हैं तो आपके लिए डीजल वाली कार लेना ज्यादा लाभदायक होता था.

लेकिन अब की स्थिति में अगर आप महीने में 3 हज़ार से 3.50 हज़ार किलोमीटर तक चलाते हैं तो आपके लिए डीजल वाली कार लेना बेहतर है

यह भी जाने