Mahindra की इस गाड़ी पर मिल रहा है भयंकर डिस्काउंट,महिंद्रा देश की एक ऐसी कंपनी है जिसके वाहन पर लोग पूरा भरोसा रखते हैं.
कंपनी काफ़ी सालों से एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियाँ लॉन्च कर चुकी है.महिंद्रा कंपनी की कुछ कारें ऐसी हैं
जो सबसे सुरक्षित मानी जाती हैं.और आज कल ज़माने में तो हर कोई यही चाहता है उनके पास भी एक अच्छी ब्रांडेड कार हो.
अगर आप भी गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं.तो एक बार इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें.
क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं की Mahindra company कौन सी कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है
XUV 400

जी हाँ दोस्तों XUV 400 पर कंपनी की तरफ से भारी छूट दी जा रही है.ये एक इलेक्ट्रिक कार है
और इसकी टक्कर सीधा Tata Nexon EV से हो रही है.कंपनी ने इस गाड़ी पर वैसे तो पिछले महीने भी डिस्काउंट दिया था.
लेकिन इस बार और दूसरे मॉडल्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.अगर आप इस गाड़ी को सितंबर के महीने में खरीदते हैं
तो आप 1.25 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.तो आप खुद सोचिये ये कोई घाटे का सौदा नहीं है.
XUV 300

जैसा कि हमने पहले भी बताया था कि कंपनी और दूसरी गाड़ियों पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.तो वो दूसरी कार है XUV 300.
गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट पर ये डिस्काउंट दिया जा रहा है.इसके अलावा डीज़ल वैरिएंट पर भी आप 46,000
रुपये से लेकर 71,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.
गाड़ी के अंदर आपको 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है.
सुरक्षा सुविधाओं में भी ये गाड़ी किसी से कम नहीं है.XUV 300 गाड़ी पर ये डिस्काउंट सितंबर के महीने में ही उपलब्ध है
यह भी जाने