Weather: स्वास्थ्य विभाग में भीषण गर्मी को लेकर लोगों को किया अलर्ट

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

देश में लगातार तेजी के साथ मौसम बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां मौसम तेजी के साथ बदल रहा है। मौसम में तेजी के साथ बदलाव देखने को मिल रहा है और इस बदलाव के तहत आप लोग बीमार भी हो सकते हैं।

जनता को परेशान करने वाली है गर्मी

उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी के साथ बदल रहा है। यहां दिन और रात में अब गर्मी लोगों को महसूस होने लगी है। जैसे ही सूरज की रोशनी तेज होती जाती है वैसे ही लोगों को गर्मी अधिक लगने लगती है। आलम यह हो गया है कि लोग अब 11:00 के बाद घर से बाहर निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं। अगर मौसम विभाग की बात की जाए तो विभाग का कहना है कि आगरा में तापमान 40 के करीब पहुंच चुका है। अगर बाकी की जिलों की बात की जाए तो यहां भी तापमान 40 के आसपास दिखाई दे रहा है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश एक-दो दिन में हो सकती है। लेकिन लोगों को भीषण गर्मी ज्यादा परेशान करेगी।

भीषण गर्मी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

प्रदेश में तेजी के साथ बदलते मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कह दिया है। यहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लू लपट को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा है कि आने वाले वक्त में और गर्मी तेज पढ़ने वाली है। ऐसे में अगर आप अपने घरों से बाहर निकले तो चेहरे को ढक ले और कम ही घर से बाहर निकले। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने मीटिंग करते हुए सभी जिलों को आदेश जारी कर दी है कि मई में लू लपट चल सकती है ऐसे में सरकारी अस्पतालों में दवाइयां की कमी ना हो जिसको लेकर पहले से ही अलर्ट रहने को कह दिया गया है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।