Vivo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारतीय मार्केट में आज के समय में एक ब्रांडेड कंपनी बन चुकी है। भारत के हर एक स्मार्टफोन यूजर इस कंपनी के नाम से वाकिफ होंगे। ये कंपनी आमतौर पर अपने लग्जरी कैमरे और रॉयल लुक वाले मोबाइल फोन के लिए जानी जाती है, जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं।
इस बीच हाल ही में Vivo कंपनी ने नए स्मार्टफोन Vivo Y200i ने भी काफी चर्चा बटोरी है, जो जल्दी ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को पहले घरेलु मार्केट चीन में लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद ये भारत सहित अन्य मार्केट में भी एंट्री लेगा।
फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च की कंफर्म डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसकी कीमत और स्टोरेज को लेकर जानकारी लीक हो चुकी है। इसके साथ ही ये भी जानकारी दी गई है कि ये स्मार्टफोन 2408×1080p रिजॉल्यूशन की डिस्प्ले और 6,000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है Vivo Y200i
हाल ही में Vivo Y200i को चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया था, जिसमें इस स्मार्टफोन को 3 स्टोरेज वेरिएंट में आने की जानकारी दी गई है। लिस्टिंग की मानें तो ये स्मार्टफोन 8GB रैम+256GB स्टोरेज, 12GB रैम+256GB स्टोरेज और 12GB रैम+512GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।
कितनी हो सकती है कीमत?
इसके स्टोरेज के साथ ही इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर भी जानकारी दी गई है। इसके अनुसार इसकी कीमतें कुछ इस प्रकार हो सकती है –
- Vivo Y200i के 8GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 यानी करीब 21,200 रुपये रखी जा सकती है।
- वहीं इसके 12GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग CNY 1,899 यानी लगभग 22,300 रुपये होने की बात कही गई है।
- इसके अलावा इसके टॉप मॉडल यानी 12GB रैम+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 यानी 23,500 रुपये हो सकती है।