3D कर्व डिस्प्ले, 64MP कैमरा और IP54 रेटिंग के साथ Samsung को तहस-नहस करने आया Vivo का ये झक्कास फोन, देखें कीमत

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Vivo कंपनी भारतीय मार्केट में अपने बेहतरीन और प्रीमियम क्वालिटी के किफायती स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। ऐसे में कंपनी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है, जिसका नाम है Vivo Y200 Pro 5G।

इस स्मार्टफोन में आपको 3D कर्व डिस्प्ले, 64MP कैमरा, 16जीबी रैम और पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग जैसे कई शानदार फीचर्स मिल जाते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

Vivo Y200 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले – Vivo Y200 Pro 5G में यूजर्स को पंच होल तकनीक पर बनी 6.78 इंच की 3D कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट और 2400 × 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है।

प्रोसेसर – बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Vivo Y200 Pro 5G में आपको क्वॉलकॉम का Snapdragon 695 5G चिपसेट मिल जाता है, जो बेहद स्मूथ ऑपरेशन में मदद करता है।

कैमरा – बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए Vivo Y200 Pro 5G में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें OIS तकनीक के साथ 64MP का प्राइमरी लेंस और 2MP बोकेह लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है।

बैटरी – लंबे पावर बैकअप के लिए Vivo Y200 Pro 5G को 5,000mAh बैटरी से लैस रखा गया है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 44W फास्ट फ्लैश चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिल जाता है।

कितनी है कीमत?

भारतीय मार्केट में Vivo Y200 Pro 5G के 8 GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को महज 24,999 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है। ऐसे में मिज रेंज बजट में फीचर्स से भरपूर ये स्मार्टफोन आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बन सकता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.