भारतीय मार्केट में Vivo कंपनी अब एक जाना माना ब्रांड बन चुकी है। लोगों को Vivo के नाम से ही स्मार्टफोन पर भरोसा हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी आए दिन ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर प्रीमियम फीचर्स और सुविधाओं से लैस स्मार्टफोन मार्केट में पेश करती रहती है। ऐसा ही कुछ कंपनी ने एक बार फिर अपने नए स्मार्टफोन Vivo V30e 5G के साथ किया है।
ये स्मार्टफोन मिड रेंज बजट में लोगों के लिए काफी शानदार विकल्प बनने वाला है। इसमें आपको कर्व डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, प्रीमियम कैमरा और बेजोड़ प्रोसेसर का साथ मिल जाता है, जो अपने आप में इसे काफी खास बनाता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Vivo V30e 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – Vivo V30e 5G में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल स्क्रीन दी गई है, जो एक कर्व स्क्रीन है। इसपर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाता है।
प्रोसेसर – इस स्मार्टफोन को मल्टी ऑपरेशन से लेकर गेमिंग तक में स्मूथ बनाने के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
कैमरा – फोटोग्राफी के लिए Vivo V30e 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 2x 50MP का Portrait Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP Eye AF सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी – Vivo V30e 5G में पावर बैकअप के तौर पर 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
Vivo V30e 5G को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 27,999 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं।