आज के मॉडर्न समय में सभी लोग कम बजट में एक प्रीमियम क्वालिटी के स्मार्टफोन की तलाश में रहते हैं। ऐसे में सभी कंपनियां ऐसे ही स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने में लगी हुई हैं। इन्हीं में से एक Vivo भी है। दरअसल, कंपनी ने अपनी T-Series के विस्तार का ऐलान अभी कुछ समय पहले ही किया था।
वहीं अब ब्रांड ने 15 हजार रुपए से भी कम कीमत में अपना धांसू स्मार्टफोन Vivo T3x 5G भारत में लॉन्च कर दिया है, जो कम कीमत में लोगों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बनने वाला है। इसमें आपको शानदार कैमरे से लेकर पावरफुल प्रोसेसर के साथ लंबी चलने वाली बैटरी भी मिलती है। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में –
Vivo T3x 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – Vivo T3x 5G में ग्राहकों को बेहतर अनुभव के लिए 6.72 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले प्रदान किया गया है, जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रेजोल्यूशन मिल जाता है।
प्रोसेसर – बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Vivo T3x 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.2GHz की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 आधारित Fun Touch OS 14 पर लॉन्च किया गया है।
कैमरा – फोटोग्राफी के लिए Vivo T3x 5G में 50MP के प्राइमरी लेंस और 2MP के अन्य लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी – Vivo T3x 5G में लंबे पावर बैकअप के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ तेजी से चार्ज करने के लिए 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Vivo T3x 5G को भारतीय मार्केट में 3 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें
- 4GB रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।
- 6GB रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है।
- 8जीबी रैम +128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है।