प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में मचेगा तहलका, जब Vivo उतारेगा अपना डबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, अनोखा लुक देख हो जाएंगे दीवाने

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Vivo ने साल 2018 में घरेलु मार्केट यानी चीन में प्रीमियम स्मार्टफोन की परिभाषा ही बदल दी थी, जब कंपनी ने अपना डबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जी हां, सही सुना आपने … ऐसा स्मार्टफोन जिसके फ्रंट और रियर पैनल दोनों तरफ डिस्प्ले मिलता है।

इसका नाम है Vivo Nex Dual Display 5G, जिसे चीन में खूब पसंद किया गया। वहीं अब रिपोर्ट्स का कहना है कि ये स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय मार्केट में एंट्री लेने वाला है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

Vivo Nex Dual Display 5G के स्पेसिफिकेशंस (चीन)

डिस्प्ले – Vivo Nex Dual Display 5G को चीन के मार्केट में 6.9 इंच के Super Amoled डिस्प्ले के साथ उतारा गया था, जिसपर 144Hz की रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन देखने को मिल जाता है।

प्रोसेसर – बेहतरीन परफॉर्मेंस और सुपर स्पीड के लिए Vivo Nex Dual Display 5G में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है, जो ना सिर्फ स्मूथ ऑपरेशन देता है, बल्कि गेमिंग को भी स्मूथली हैंडल करता है। 

स्टोरेज – Vivo Nex Dual Display 5G में आपको 16GB का रैम तथा 512GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है। वहीं आप इसके रैम को 32GB तक वर्चुअली बढ़ा सकते हैं।

कैमरा – बता दें कि Vivo Nex Dual Display 5G में फोटोग्राफी के लिए आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 200 MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 48 MP + 8 MP + 5 MP के सपोर्टिव कैमरे शामिल हैं। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 MP का धांसू फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

बैटरी – लंबे पावर बैकअप के लिए Vivo Nex Dual Display 5G में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जिसके साथ 80W का फास्ट चार्जर भी आपको कंपनी की तरफ से दिया जाता है।

कितनी है कीमत?

फिलहाल इसके भारतीय लॉन्च डेट या फिर संभावित कीमत को लेकर कोई साफ जानकारी मिल नहीं पाई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo Nex Dual Display 5G को भारतीय मार्केट में 2 वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें 12GB रैम तथा 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,38,499 रुपए और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपए रखी जा सकती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.