सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक शादी समारोह से जुड़ा हुआ है यहां एक अंकल और अन्य लोग शादी में शामिल होते हैं लेकिन अंकल काले चश्मे पर ऐसा डांस करते हैं जिसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होता है।
काले चश्मे गाने ने बना दी महफ़िल
अक्सर सोशल मीडिया डांसिंग से जुड़े तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो फेमस होने के लिए बनाए जाते हैं तो कुछ वीडियो महफिल में चार चांद लगाने के लिए बनाए जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है की शादी समारोह में कई लोग मौजूद हैं। सभी अचानक से काला चश्मा वाला गाना बजने लगता है। इस दौरान शादी में आए गेस्ट अचानक से गाने की धुन पर नाचने लगते हैं। तभी एक अंकल जी आते हैं और गाने में जिस तरीके की एक्टिंग की जाती है उसी तरीके का रोल अदा करने लगते हैं। वही बाकी के लोग अंकल जी की हिम्मत बढ़ाने के लिए उनकी तारीफ करने लगते हैं और बोलते हैं कि अंकल जी लगे रहो।
शादी में चाचा फूफा जीजा मौसा को इसलिए बुलाया जाता है की वो समा बांधे..!!😜😜 pic.twitter.com/T9RYcIY6DP
— Alone🐯 (@loveraj1122) March 28, 2024
ऐसे मोटापे पर भी अंकल ने किया डांस
सोशल मीडिया पर देखा गया है कि काले चश्मे पर डांस कर रहे हैं अंकल जी काफी मोटे दिखाई देते हैं लेकिन उनके ऊपर काले चश्मे का गाना ऐसा चढ़ जाता है कि मानो वह सब कुछ भूल जाते हैं। वही गाने को पूरी तरीके से फॉलो करने लगते हैं। इसी दौरान शादी में आए लोग अंकल जी का वीडियो बना लेते हैं और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाता है। अंकल जी की इस वीडियो को लोग देखते हैं और उनकी जमकर तारीफ करते हैं। बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अंकल जी के इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट की आईडी @loveraj1122 से अपलोड किया गया है।