सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक़्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक लड़के से जुड़ा हुआ है जो की रियल बनाने के चक्कर में अपनी जान को खतरे में डाल देता है जिसके बाद उसकी जान कैसे बचती है आप भी आगे वीडियो में देखेंगे।
रील बनाने के चक्कर में खतरे में पड़ गई जान
अक्सर सोशल मीडिया पर देखा जाता रहा है कि लोग फेमस होने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। ऐसी ऐसी हरकतें करते हैं इसके बारे में किसी ने भी सोचा नहीं होगा। कुछ लोग तो वीडियो बनाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करते हैं तो कुछ लोग वीडियो बनाकर अपनी जान खतरे में डालने का भी काम कर देते हैं। अपनी जान को खतरे में डालने का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक शख्स से नदी के किनारे पर खड़ा होता है तो दूसरा उस शख्स का वीडियो बना रहा होता है। नदी के किनारे खड़ा शख्स दूर से आता है और स्लिप लगाकर हाथों के सहारे खड़ा होना चाहता है। लेकिन अचानक से उसके साथ कुछ अलग हो जाता है। हाथों के साथ-साथ लड़के का सिर कीचड़ वाली जमीन में धंस जाता है। काफी देर तक वह बाहर निकलने की कोशिश करता है लेकिन बाहर नहीं निकल पाता है।काफी मशक्कत करने के बाद कहीं जाकर उसका सिर बाहर निकलता है। अगर उसका सिर बाहर नहीं निकल पाता तो उसके साथ कुछ भी हो सकता था। ऐसे वीडियो बनाने से लोग सावधान रहें।
बच गया बेटा आज़ तो बकरे की अम्मा कब तक ख़ैर मनायेगी, नशा जे चढ़ा है #रील बनाने का pic.twitter.com/0GggJtQ0Zo
— Pintu Fauzdar (@TheJatKshatriya) April 5, 2024
वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने किये मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर अकाउंट के @TheJatKshatriya आईडी से अपलोड किया गया है। वायरल हो रहे वीडियो को अभी तक 92000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि कई लोगों ने इस वीडियो पर लाइक किए हैं तो वहीं कई लोगों ने इस वायरल वीडियो पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर्स ने वायरल हो रहे वीडियो पर लिखा है आज के बाद यह रील नहीं बनाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसे लोगों का यही हाल होना चाहिए ताकि रील बनाने का नशा उतर जाए। तीसरे यूजर ने लिखा- यह कीचड़ में कमल खिला रहा था। इसी के साथ-साथ बाकी के यूजर्स भी मजेदार कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।