सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक़्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बाप बेटे से जुड़ा हुआ है यहां एक बाप अपनी बेटे की पिटाई करता है तो लोग कहने लगते हैं यही होता है बाप-बेटे का प्यार।
बेटा कर रहा था टाइम पास तभी पहुंच गए पिताजी कर दी पिटाई
अक्सर देखा जाता रहा है कि जब जब बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं तो उनके माता-पिता उनकी पिटाई लगाते हैं और उनका स्कूल तक पहुंचाने का काम करते हैं। अगर बच्चे कोई गलती करते हैं तो उनकी पिटाई भी लगाई जाती है। लेकिन बहुत कम देखा होगा आपने कि जब बच्चे टाइम पास करने लगते हैं तो उनकी पिटाई भी कम लगने लगती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक चारपाई पर कुछ लड़के बैठे हुए दिखाई देते हैं और वह टाइम पास कर रहे होते हैं। यहां अचानक से एक शख्स पहुंचता है जिसने अपने एक हाथ में जूता लिया हुआ है। इसके बाद वह वहां बैठे अपने बेटे की पिटाई शुरू करता है। वायरल वीडियो में अपने बेटे को डांटते हुए उसके पिता उसकी पिटाई करते हुए नजर आते हैं। लड़के को उसके पापा एक या फिर दो नहीं बल्कि 10 बार जूते से मारते हैं। वहीं पास में बैठे कुछ लड़के डर जाते हैं और सहमत जाते है।
पिताजी का यह प्यार तो खत्म ही हो गया हैं आजकल👇🏻 pic.twitter.com/VmLLdFwN0I
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) April 2, 2024
वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर अकाउंट के @HasnaZaruriHai आईडी से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि पिताजी का यह प्यार तो खत्म ही हो गया है आजकल। वही वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं जबकि 533 लोगों ने इस वीडियो पर लाइक किए हैं। जबकि कई लोगों ने वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। एक यूजर्स ने वायरल वीडियो पर लिखा है कि इसी दवाई के कारण 90s के लड़के सुधरे पड़े हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- क्यों याद दिला रहे हो भाी कड़वी यादों को। तीसरे यूजर ने लिखा- सही बात है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- इस कंडीशन में दूसरे लड़के डर रहे हैं कि कहीं एक-आधा हमारे पर भी ना गिर जाए। वहीं बाकी के यूजर्स भी बाप बेटे के प्यार को लेकर मजेदार कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।