Video: बर्फ की चादर पर शुरू हुआ क्रिकेट मैच, जमकर लगे चौके-छक्के

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है।वायरल वीडियो क्रिकेट मैच से जुड़ा हुआ है। यहां क्रिकेट के दीवाने बर्फ की चादर पर ऐसे क्रिकेट खेल रहे हैं जैसे मानो कि वह किसी क्रिकेट स्टेडियम में हो।

बर्फ की चादर पर लगे चौके छक्के

दुनिया में ज्यादा लोग क्रिकेट के दीवाने हैं और क्रिकेट देखना और खेलना पसंद करते हैं। अगर दुनिया में कहीं भी क्रिकेट मैच होता है तो लोगों से आंखें जमा कर देखते हैं। वही क्रिकेट खेलने के दीवाने भी अलग तरीके के पाए जाते हैं उन्हें जहां जगह मिलती है वहां वह खेलने लगते हैं। क्रिकेट से जुड़ा एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़के बर्फ के ऊपर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। क्रिकेट खेलने के लिए लड़कों ने एक टेम्पररी पिच बनाया है और चारों तरफ बर्फ फैला हुआ है। बॉलर के बॉल डालते ही बैट्समैन शॉट मारता है। बॉल को कैच करने के लिए फील्डर भागता है मगर बॉल बर्फ के अंदर छिप जाती है। जिसके बाद खिलाड़ी बाल को बर्फ के अंदर ढूंढने लगते हैं। काफी देर तक ढूंढने के बाद बाल आखिरकार मिल ही जाती है।

वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने किये कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर manali.trippy नाम के पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं जबकि 1,17,000 से ज्यादा लोग इस वीडियो पर लाइक कर चुके हैं। वही वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। एक यूजर्स ने वायरल हो रहे वीडियो पर लिखा है वो रनिंग में ही सेन्चूरी बना लेगा। दूसरे यूजर ने लिखा- 1 बॉल पर 286 रन वाला रिकॉर्ड खतरे में है। तीसरे यूजर ने लिखा- बर्फ पिघलने के बाद मिलेगी अब। एक अन्य यूजर ने लिखा- CID को बुलाना पड़ेगा। इसी के साथ-साथ बाकी के यूजर्स भी मजेदार कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।