Video: लड़के ने लगाई गजब की जुगाड़, बना दी धूप से चलने बाली 7 सीटर बाइक

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक लड़की से जुड़ा हुआ है। यहां एक लड़का एक ऐसी बाइक बनकर तैयार करता है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरत में पड़ जाता है। आगे आपको बताएंगे कि लड़के ने कैसे बाइक को बनाया है।

धूप से चलती है 7 सीटर बाइक

इंडिया वाले हमेशा से जुगाड़ के मामले में नंबर वन रहते हैं और नंबर वन इसलिए रहते हैं कि वह जो बनना चाहते हैं उसको बस जुगाड़ से ही बनना पसंद करते हैं। इस वक्त इंडिया वालों की जुगाड़ का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक लड़की से जुड़ा हुआ है जिसने अपने दिमाग को इतना तेज चलाया की उसने धूप से चलने वाली 7 सीटर बाइक बना डाली। वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक लड़का कुछ बच्चों को अपनी 7 सीटर बाइक पर बैठाकर जाता हुआ दिखाई दिया। वही एक साथ से 7 सीटर वाले बाइक चालक को रोकता है और उससे पूछता है कि उसने क्या बनाया है और कितनी कीमत लगी है। इसके जवाब में वह बताता है, ‘मैंने 7 सीटर बनाया है जो धूप से चलता है। यह 200 किलोमीटर से ज्यादा दूर जा सकती है और धूप रहेगा तो चलती रहेगी। इसे बनाने में 8-10 हजार रुपये लगे हैं। बाद में लड़का बताता है कि उसने सब एक कबाड़ी से खरीदा और उसके बाद इसको 7 सीटर बाइक में तब्दील कर दिया।

वायरल वीडियो पर लोग कर रहे कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे धूप से चलने वाली 7 सीटर बाइक के इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट के Harsh Goenka नाम की आईडी से शेयर किया गया है। इस वायरल वीडियो को अभी तक 1,35,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं कई लोगों ने वायरल वीडियो पर लाइक भी किए हैं। जबकि इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो पर एक यूजर्स ने लिखा टायर तो आपके ही होंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- इंडियन टैलेंट AKA जुगाड़। वहीं एक यूजर ने लिखा- यह तो वाकई सच है कि भारत टैलेंट से भरा हुआ है। वही इस वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि मैंने सुना है कि टेस्ला भारत की तरफ गंभीरता से देख रहा है। इस तरह के कॉम्पिटिशन के साथ उनका क्या होगा?

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।