सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो धूल खाती कार और एक युवक से जुड़ा हुआ है। यहां युवक कार के शीशे पर ऐसे ही आकृति बनाते हैं जिसे देखने के बाद लोग उसकी तारीफ करने लगते हैं।
धूल खाती कार के शीशे पर बनाई आकृति
अक्सर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कलाबाजो की कला के नमूने वायरल होते रहते हैं। कला के नमूनों को लेकर लोग जमकर तारीफ करते हैं और वीडियो को शेयर करने का काम भी करते हैं। वही कला से जुड़ा एक वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स का टैलेंट देखने को मिला है। यहां एक शख्स कार के शीशे पर अपना टैलेंट दिखाता है। सबसे पहले शख्स उस गाड़ी के शीशे पर सबसे पहले 5 नंबर लिखता है। चार बार 5 लिखने के बाद वह इनके जरिए एक जानवर का चित्र बनाना शुरू करता है। और कुछ ही समय में वह शीशे पर बिल्ली का चित्र बना डालता है। वायरल वीडियो लोगों को खूब पसंद आता है।
How to draw a cat using 5555
— Tips & Tricks (@awkwardgoogle) April 1, 2024
📹chandanartacademypic.twitter.com/CNvOOSsnCy
वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर शख्स के द्वारा दिखाए गए टैलेंट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को ट्विटर अकाउंट के awkwardgoogle आईडी से अपलोड किया गया है। वायरल वीडियो को अभी तक 1.1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि हजारों लोगों ने इस वीडियो पर लाइक किए हैं। जबकि कई लोगों ने वायरल हो रहे वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। एक यूजर्स ने वायरल वीडियो पर लिखा है यह देखकर आसान लगता है, जब तक आप खुद कोशिश नहीं करते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत सुंदर, इतना अच्छा कोई कैसे बना सकता है, वो भी 5 से। इसी के साथ-साथ बाकी के यूजर्स भी शख्स के टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।