यूपी में माफियाओं की कमर तोड़ने का काम योगी सरकार इस वक्त तेजी के साथ कर रही है। सरकार की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई का ब्यौरा दिया गया और बताया गया की 3818 करोड रुपए की माफियाओं की संपत्ति को जप्त किया जा चुका।
68 माफियाओं पर अभी तक योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपराधियों पर एक्शन मूड में दिखाई दे रही है। अपराधियों के खिलाफ लगातार एक्शन लिए जा रहा है और उनको गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई की जा रही है। योगी सरकार पूरी तरीके से उत्तर प्रदेश से माफियाराज, गुंडाराज खत्म करना चाहती है। जिसको लेकर माफियाओं पर योगी सरकार का शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है। शासन के गृह विभाग और पुलिस प्रशासन के तरफ से 68 माफियाओं की सूची बनाई गई है जिन पर कार्यवाही का सिलसिला भी जारी है। साल 2020 से अपराधियों पर हो रही कार्रवाई से अब तक उनकी 3818 करोड रुपए की संपत्ति को जप्त किया जा चुका है। इसी के साथ-साथ ध्वस्तीकरण का भी काम किया गया।
शासन-प्रशासन ने इन अपराधियों पर की अब तक की बड़ी कार्रवाई
योगी सरकार के तरफ से अब तक जिन अपराधियों पर कार्रवाई की गई है उनके नाम भी उजागर किए गए हैं।चिह्नित अपराधियों में मुख्तार अंसारी के अलावा विजय मिश्रा, अतीक अहमद (मृत), योगेश भदौड़ा, मुनीर, सलीम, रुस्तम, सोहराब, अजीत सिंह उर्फ हप्पू, आकाश जाट, सिंहराज भाटी, सुंदर भाटी, मुलायम यादव, ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अमित कसाना, एजाज, अनिल दुजाना, याकूब कुरैशी, बच्चू यादव, धर्मेन्द्र कीठ्ठल, रणदीप भाटी, संजय सिंह सिंघला, अनुपम दुबे तथा ऊधम सिंह को कोर्ट से सजा कराई गई है। वही योगी सरकार ने आगे भी कार्रवाई करने की बात कही और कहा कि यूपी में पूरी तरीके से माफिया राज खत्म करके मानेंगे।