देश भर में होली 24 और 25 को मनाई जाएगी। होली को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े जिसको लेकर स्पेशल बसों को चलाने का ऐलान कर दिया है। इन बसों के चलने से यात्रियों को होली के दौरान यात्रा करने में परेशानी नहीं होगी।
22 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेंगी स्पेशल बस
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली को लेकर यात्रियों को उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में परेशानी ना हो सके जिसको लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी के द्वारा प्रदेश भर में स्पेशल बसों को चलाने की पेशकश की जा रही है। होली के मौके पर 22 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रदेश भर में स्पेशल बस चलाई जाएगी। जिसमें बैठकर यात्री आरामदायक सफर कर सकेंगे। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
परिवहन निगम के संपादक ने बसों को लेकर दी जानकारी
योगी सरकार के द्वारा स्पेशल बस चलाई जाने को लेकर परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (संचालन) मनोज कुमार ने बताया कि प्रोत्साहन अवधि के दिनों में दिल्ली से पूर्वी दिशा के यात्रियों को ले जाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में बसें चलाई जाएं। जो होली पर्व की शाम तक यात्रियों को उनके मंजिल तक पहुंचाती रहें। ऐसी ही व्यवस्था लखनऊ और कानपुर नगरों में यातायात प्रबंधन के लिए की जाए। पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र गाजियाबाद दिल्ली और पश्चिम क्षेत्र के अन्य स्थानों के लिए प्रारंभिक बिंदु से 60 प्रतिशत से अधिक यात्री लोड मिलता है तो पूर्वी क्षेत्र इस अवधि में अतिरिक्त सेवाएं संचालित कर सकते हैं।