उत्तर प्रदेश के एक जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पति अपनी पत्नी से इस कदर नाराज हो गया कि उसने खुद को गोली मार ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया।
पत्नी के मायके जाने पर पति से हुआ था विवाद
हमीरपुर जिले में पति-पत्नी के बीच विवाद इस कदर हो गया कि एक पति ने खुद को गोली मार कर पूरे मामले को खत्म करने ही अच्छा समझा। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। दरअसल बताते चलें कि मामला राठ कस्बे का है। यहां होली के त्यौहार के अगले दिन भैया दूज की मौके पर एक पत्नी अपने मायके जाने की जिद करने लगी। इस दौरान पति अपनी पत्नी को मायके जाने से मना करता रहा लेकिन दोनों के बीच मामला इस कदर बढ़ गया कि रामहेत उर्फ राजू सोनी ने तमंचा निकाला और अपनी कनपटी पर लगा लिया और उसके बाद खुद को गोली मार ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी
राठ कस्बे में एक व्यक्ति के द्वारा तमंचे से गोलीमार का आत्महत्या किया मामले की जानकारी जब सीओ दिलीप कुमार सिंह को हुई तो वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और इस दरमियान मृतक के बेटे से पूछताछ की गई। मृतक के बेटे ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसके मामा के घर से एक लड़का हमारी मां को लेने के लिए आया था तभी हमारे माता-पिता में झगड़ा हो गया और हमारे पिता ने अपने आप को गोली मार ली। इस घटना मृतक का बेटा भी घायल हो गया उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों की देखरेख में घायल बच्चे का इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना में व्यक्ति के शव कों कब्जे में ले लिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।