UP: पति की हुई मौत तो सदमे में पत्नी की भी चली गई जान, एक साथ जली दो अर्थी

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में अचानक से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जब व्यक्ति की पत्नी को हुई तो सदमे में उसकी जान चली गई। इस घटना दोनों के परिवार में कोहराम का मातम छा गया।

जियेंगे साथ मरेंगे साथ, दोनों ने वादा किया पूरा

एटा जिले में उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और इस व्यक्ति की मौत की बात उसकी पत्नी की भी अचानक से सदमे में आकर मौत हो गई। बताते चलें कि अलीगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला सियार इलाके में रहने वाले एकदम पति ने शादी के समय एक वादा किया था कि दोनों जिएंगे साथ और मरेंगे भी साथ। इस शादी को दोनों ने बखूबी अच्छे तरीके से निभाने का काम भी किया है। बताया गया कि ओम नारायण का इलाज अस्पताल में बीते 4 दिन से चल रहा था लेकिन अचानक से उसकी मौत की ख़बर जैसी है उसकी पत्नी को हुई वैसे ही सदमे में आकर वह जमीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गई।

पति-पत्नी की मौत से लोगों के नहीं रुक आंसू

अलीगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला सियार इलाके में पति-पत्नी की मौत के बाद पूरे गांव के लोगों में आंसू देखने को मिल रहे हैं। यहां एक ही घर से दो अर्थी उठने का नजारा गांव वालों ने देखा है। ओम नारायण की परिवार के लोगों का कहना है की बीते चार दिन पहले ओम नारायण की अचानक से तबियत बिगड़ी थी तो उनको फर्रुखाबाद जिले में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां परिवार के लोग यही दुआ कर रहे थे कि ओम नारायण जल्द से जल्द सही होकर हमारे बीच आए। लेकिन अचानक से डॉक्टर ने खबर सुनाई की ओमप्रकाश की मौत हो गई। ओमप्रकाश की मौत की खबर जैसे ही उनकी पत्नी को हुई तो वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर गई। परिवार के लोग उठाकर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो पर चला उनकी शादी में आकर मौत हो गई। इस दौरान एक ही घर से दो अर्थी एक साथ निकली तो गांव वालों की आंखों में लगातार आंसू देखने को मिले।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।