UP: अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा तो उड़ गए होश, बरामद हुए हथियार

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार को बरामद करने का काम किया है। इसी के साथ-साथ पुलिस ने कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया जो इस फैक्ट्री में शामिल थे।

जंगल में चल रही थी शस्त्र बनाने की फैक्ट्री

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार उत्तर प्रदेश में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया जा रहा है। ऐसा ही कुछ बांदा जिले में देखने को मिला जहां पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया है।यहां पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग जंगल में अवैध शस्त्र बनाने का काम कर रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से पुलिस ने कई हथियारों को बरामद किया और इसी के साथ-साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

5 से 6 हजार में बेची जा रहे थे हथियार

पकड़े गए आरोपियों को लेकर पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 9 देशी पिस्टल, 6 अदद देशी पिस्टल, 2 राइफल और 16 कारतूस बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह इन अवैध हथियारों को बनाया करते थे और बाद में 5 से 6 हजार रूपये मिलने पर उन हथियार को बेंच दिया करते थे। इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा है कि हमारी पुलिस ने बड़ा अच्छा काम किया इसलिए पुलिस का उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए टीम को ₹25000 का इनाम दिया जाता है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।