UP: पूरे गांव को बेंचना चाहते हैं ग्रामीण, लगाया पोस्टर

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में गांव का रास्ता बंद हो जाने के बाद ग्रामीण नाराज हो गए और उन्होंने पूरे गांव को बेचना ही अच्छा समझा। यहां ग्रामीणों ने गांव कपरोल बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए।

रास्ता बंद होने से नाराज दिखें ग्रामीण

बदायूं जिले के कपरोल इलाके में रहने वाले ग्रामीण इस वक्त काफी परेशान है। उनकी परेशानी की वजह यह है कि यहां गंगा एक्सप्रेस में निकला तो उनके गांव का शॉर्टकट रास्ता पूरी तरीके से बंद हो गया। जिसके वजह से अब उनको 6 किलोमीटर दूर जाकर उसी रास्ते को पार करना पड़ रहा है जो रास्ता महज पल दो पल का था। यहां ग्रामीणों ने अपनी आप बीती बताई और कहा कि इस वक्त रास्ता बंद होने की वजह से हम लोग काफी परेशान है सोच रहे हैं कि पूरे गांव को ही बेंच दें। क्योंकि इस गांव में लोग रास्ता बंद होने की वजह से परेशान हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने अधिकारियों से रास्ते को लेकर लगाई थी गुहार

कपरोल, ब्लॉक इस्लामनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत चंदोई का मझरा है। कपरोल इलाके के रहने वाले ग्रामीण चंदोई इलाके में पहुंचकर बस को पकड़ा करते थे। यहां दोनों की दूरी 1 किलोमीटर हुआ करती थी लेकिन जब से गंगा एक्सप्रेस पर यहां से गुजरा है तो दोनों की दूरी 6 किलोमीटर हो गई है। इसको लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों को कई प्रार्थना पत्र दी और कहा कि हमारी दूरी को काम किया जाए क्योंकि आवागमन का कोई भी यहां साधन नहीं है। लेकिन उसके बावजूद भी हमारी बातों पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया है अब हम लोगों ने पूरे गांव को ही बेचना ही अच्छा समझा है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।