UP: खुशियों का था माहौल अचानक से चल गई गोली, मातम में बदल गया माहौल

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

यूपी के एक जिले में खुशियों का माहौल अचानक से मातम में तब्दील हो गया। यहां एक बंदूक से निकली गोली ने खुशियों को मातम में तब्दील करने का काम कर दिया। इस घटना के बाद हर कोई हैरत में पड़ गया और उसके बाद लोगों का रोना-पीटना शुरू हो गया। कुछ देर बाद पुलिस आई और पूरे मामले को गंभीरता से लिया।

बरोंह संस्कार के कार्यक्रम में चल गई गोली

बांदा जिले में एक बच्चे का बरोंह संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था। लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दिखाई दे रहे थे लेकिन अचानक से कुछ ऐसा हो गया कि लोग रोने पर मजबूर हो गए। दरअसल मटौंध थाना क्षेत्र के बंसीपुर गांव में कार्यक्रम का आयोजन था। इस आयोजन में लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यहां खुशियों में चार चांद लगाने के लिए हर्ष फायरिंग की तैयारी हुई। एक शख्स के द्वारा हर्ष फायरिंग की गई तो गोली सामने खड़े 20 साल के युवक को लग गई। इस घटना के बाद परिवार के लोग युवक को अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

डीएसपी ने घटना को लेकर दी जानकारी

डीएसपी सिटी राजीव प्रताप ने जानकारी देते बताया है कि मटौंध थाना क्षेत्र के बंसीपुर गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां एक शख्स ने हर्ष फायरिंग की और गोली 20 साल के प्रमोद को लग गए। परिवार के लोग प्रमोद को अस्पताल में लेकर पहुंचे थे जहां उसकी मौत हो गई है। इस घटना को हमारी पुलिस गंभीरता के साथ में ले रही है। वही इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही हम लोगों से अपील करते हैं कि हर्ष फायरिंग पर पूरी तरीके से कोर्ट से रोक है और कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है। हम लोगों से अपील करते हैं कि वह हर्ष फायरिंग कर कानून को अपने हाथ में न लेने का काम करें। हर्ष फायरिंग करने से किसी की जान भी जा सकती है।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।