UP: जिस लड़के ने सांप की बचाई थी जान, उसी ने लड़के को डंसा हुई मौत

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

उत्तर प्रदेश के एक जिले में एक सांप की शौकीन लड़के ने जिस सांप को बचाने का काम किया इस सांप ने उसको डंसकर उसकी जान ले ली। इस घटना से परिवार के लोग सदमे में है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

कुए से निकालकर कोबरा सांप की बचाई थी जान

बांदा जिले में एक लड़के को सांप की जान बचाना महंगा पड़ गया। जिस सांप को लड़का अपना दोस्त समझ रहा वह असल में आस्तीन का सांप निकला। सांप ने लड़के को डंस लिया और उसकी मौत हो गई। बताते चले कि मामला पैलानी थाना क्षेत्र के खपतिहा कला गांव का है। यहां 30 साल का रहने वाला रिंकू सांप का बेहद बड़ा फैन है। रिंकू को पता चला था कि एक कोबरा सांप कुएं में गिर गया है जिसको बचाने के लिए वह मौके पर पहुंचा और काफी कड़ी मशक्कत के बाद सांप को बचा लिया। रिंकू सांप के साथ खेल रहा था तभी अचानक से रिंकू को सांप ने डंस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।

सांप के डसने के बाद रिंकू ने सांप को मार डाला

रिंकू और कोबरा सांप को लेकर बताया गया कि रिंकू सांप को कुएं से बाहर निकाल कर लाया था उसने सांप को नहलाया फिर सांप के साथ खेलने लगा। तभी अचानक से रिंकू को सांप ने डंस लिया। तभी रिंकू को गुस्सा आया और उसने सांप को मार डाला लेकिन कुछ देर बाद रिंकू की भी मौत हो गई। बताया गया कि रिंकू सांपों से बहुत प्यार किया करता था और उसके जिस्म पर तरह-तरह के टैटू भी बने हुए पाए गए। ग्रामीणों का कहना है कि रिंकू सांप को पकड़ने में बेहद माहिर था जहां भी सांप निकलने की सूचना मिलती थी रिंकू तुरंत पहुंच जाता था और सांप को बचाने का काम किया करता था। लेकिन अब रिंकू इस दुनिया में नहीं रहा।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।