समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल हुई और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद जांच के आदेश जारी कर दिए गए। यह खबर स्वामी प्रसाद मौर्य को चिंता में डाल सकती है।
हिंदू देवी देवताओं को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य देते रहते हैं बयान
हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ बयान देने के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ एक याचिका दाखिल हुई और उसके बाद जांच के आदेश जारी कर दिए गए। बताते चलें कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदू देवी देवताओं को अपमानित किए जाने वाले बयान देते रहे हैं। जिनको लेकर उनके खिलाफ जगह पर विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिले लेकिन उन्होंने अपनी बयान बाजी जारी रखी। स्वामी प्रसाद मौर्य जब भी कोई बयान देते हैं तो हिंदू देवी देवताओं से जुड़ा हुआ होता है। वही उनके एक बयान पर मामला कोर्ट तक पहुंच गया है और कोर्ट ने भी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से नाराज ने कोर्ट में दाखिल की थी याचिका
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्विटर अकाउंट पर कुछ समय पहले एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी धर्म में दो हाथ दो पैर वाले इंसान पैदा होते हैं तो हिंदू धर्म में चार हाथ चार पैर वाले हिंदू देवी देवता कैसे पैदा हो सकते हैं। स्वामी प्रसाद की इसी बयान को लेकर रागिनी रस्तोगी नाम के एक शख्स ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने याचिका में कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू देवी देवताओं को लेकर हिंदू समाज के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है। यह हमेशा से हिंदू देवी देवताओं को लेकर बयान बाजी करते रहते हैं उनके खिलाफ मामला दर्ज हो और कार्रवाई हो। इस मामले को विशेष अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने गंभीरता के साथ लिया और जांच के आदेश जारी कर दिए।